Pages

Tuesday, May 8, 2012

SUPREMO AMITABH


अमिताभ बच्चन ... सुप्रीमो से महानायक 



1980 के दशक में अमिताभ बच्चन कितना बड़ा नाम था इस बात कि अब सिर्फ कल्पना ही कि जा सकती है एक दिन मूवी मैग कि संपादक पम्मी बक्षी ने देखा कि उनकी बिल्डिंग में खेल रहे बच्चों में इस बात को लेकर झगडा है कि हर कोई सुपरमैन या बैटमैन नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन बनना चाहता है पम्मी बक्षी ने बच्चो के लिए एक कॉमिक बुक बनाने का सोचा और सुपरहीरो के पात्र के लिए चुना अमिताभ बच्चन




पम्मी इस विचार को लेकर अमिताभ बच्चन से मिली अमिताभ ने इसमे अपनी सहमति जताई, और इस काम में सहायक के रूप में आगे आये पम्मी के दोस्त गुलज़ार




अब जरूरत थी इस पात्र का खाका खींचने कि तो मुश्किलों से ही सही लेकिन पम्मी ने प्रदीप मल्लिक (अमर चित्र कथा) को इसके लिए तैयार कर लिया कुछ विकल्पों में से  अमिताभ ने एक चित्र को मंज़ूरी दे दी






कॉमिक में अमिताभ के सहयोगी दो लड़के थे.. विजय और एंथोनी... और एक बाज़... शाहीन
और अमिताभ के पात्र का नाम था...  सुप्रीमो !!!

No comments:

Post a Comment