Pages

Friday, June 28, 2013

R D Burman : सौ सुनार की एक लोहार की







RD Burman ने सैकड़ों की संख्या में सुपर हिट संगीत दिया जो शायद कभी भी बाज़ार से बाहर नहीं होंगे। बर्मन के बाद आये सभी संगीतकारों में उनकी झलक मिलती है। विशाल भारद्वाज ने कहा था की उनको सारी मेहनत इस बात में करनी पड़ती है की उनका संगीत आर डी बर्मन का ना लगे। 
लेकिन 80 के दशक में उनकी छवि फीकी पड़ने लगी।  नासिर हुसैन जैसे साथी, जिन्होंने हमेशा ही आर डी के साथ काम किया था, वो भी अच्छा संगीत कही और तलाश कर रहे थे। सुभाष घई ने तो बर्मन को फिल्म (राम-लखन) में लेकर संगीतकार बदल दिया।
इज़ाज़त (1986) के गाने तो लोकप्रिय हुए लेकिन एक ख़ास वर्ग में, राष्ट्रीय पुरष्कार भी मिला तो गायिका आशा भोसले और गीतकार गुलज़ार को, बर्मन को नहीं।
नाकामियों और हताशा के बीच विनोद चोपडा 1942 A Love Story (1994) लेके आये। 

फिल्म का संगीत बनाने के दौरान आर डी बर्मन का खोया हुआ आत्म विश्वास इस क्लिप में देखा जा सकता है।

जावेद अख्तर ने बर्मन के लिए कहा "चैम्पियन वही है जो हारते हुए भी नॉक-आउट पंच मार सकता हो।"

और ये पंच आर डी ने मारा 1942 A Love Story (1994) में। 

Wednesday, June 26, 2013

काँस का सच





फ़िल्मी दुनिया में ऑस्कर अवार्ड्स भले ही सभी के लिए सबसे ज्यादा मान्यता रखते हो लेकिन भारत में अवार्ड्स से जुड़े जिस विदेशी event की सबसे ज्यादा चर्चा होती है वो है काँस फिल्म फेस्टिवल। और इसकी वजह है इस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय कलाकारों की उपस्थिति। लेकिन उपस्थिति अब भीड़ में तब्दील होती जा रही है। क्या वजह कि  शर्लिन चोपड़ा और अमीषा पटेल जैसी अभिनेत्रियाँ रेड कारपेट पर चल रही है जिनकी पिछली कौन सी फिल्म चली थी याद भी नहीं। आखिरकार वे कौन से फोटोग्राफर है जिनको सारी दुनिया से आये हुए बड़े बड़े नामों के बीच शर्लिन चोपड़ा की फोटो खींचने का वक़्त मिल जाता है।

खैर हंसते और मुस्कुराते चेहरों के साथ काँस फिल्म फेस्टिवल 15 मई को शुरू हो चुका है। इधर भारत में मीडिया ये बताने में जुटा हुआ है कि कौन फेस्टिवल में जा रहा है कौन जा चुका है और कौन आखिरी वक़्त में नही जा रहा है।    तो एक बार फिर ऑफिसियल सिलेक्शन (In Competition) जिसमे 20 फिल्में सेलेक्ट होती है, इसमे भारत की एक भी फिल्म नहीं है।

खैर अगर बाज़ार की बात की जाए तो काँस मार्केट में एशिया की उपस्तिथि सबसे ज्यादा है, जिसमे भारत चीन और जापानी फिल्में है। लेकिन सच वही नहीं है जो दिख रहा है।
Cannes Market topper Jerome Paillard said “I’ve been hearing from producers looking to work on Indian projects that there’s a new generation of auteurs there who are not interested in making Bollywood movies, and who actually have a shot at being commercially successful outside of India,”

भारत की सारी उपस्थिति चमक दमक में दिख रही है। जहा तक फिल्मों के ऑफिसियल सेलेक्शन का सवाल है, किसी भी भारतीय फिल्म को स्थान नहीं मिला है 1994 के बाद। तो फिर कौन सी श्रेणी और कहा ये इतनी सारी भारतीय फिल्मे दिखाई जाती है।
"Bollywood has been at Cannes for at least a decade. But nothing much has happened yet,” Rajinder Dudrah, Senior lecturer in Screen Studies at the University of Manchester, told The Diplomat. “But lots of endorsements have taken place off the red carpet as I’m sure they will this year too."

The Cannes Film Festival is organised in various sections and category.

The Official Selection – The main event of the festival.

Parallel Sections – These are non-competitive programmes

Other Sections – Produced by outside organizations during the Cannes Festival. और इस other section में market भी आता है जहां आप पैसे देकर अपनी किसी भी फिल्म को दिखा सकते हैं।
अमिताभ बच्चन "great Gatsby" की टीम के साथ मौजूद हैं। अमिताभ बच्चन ने कांस के मंच से हिंदी में संबोधित किया उसके बाद डी कैप्रियो के साथ 66th Cannes Film Festival के शुरुआत करने की घोषणा। इधर ऐश्वर्या, सोनम के साथ शर्लिन चोपड़ा, मल्लिका शेरावत और अमीषा पटेल भी हैं। दरअसल सारा खेल फेस्टिवल के प्रायोजक कंपनियों का अपने ब्रांड Ambassadors को फेस्टिवल में बुलाना है और कुछ के लिए पैसा देकर रेड-कारपेट पर फोटो खींचा कर भारत में हर जगह छपवाना भी होता है।
तो एक बार फिर ऑफिसियल सिलेक्शन (In Competition) जिसमे 20 फिल्में सेलेक्ट होती है, इसमे भारत की एक भी फिल्म नहीं है। पिछले करीब साठ सालों में जो भारतीय फिल्में विभिन्न section में अवार्ड जीत पायी हैं वे हैं।

"Neecha Nagar" (Dir: Chetan Anand, 1946),
"Amar Bhoopali" (Dir: Rajaram Vankudre Shantaram, 1951),
"Do Bigha Zamin" (Dir: Bimal Roy, 1954),
"Pather Panchali" (Dir: Satyajit Ray, 1955),
"Kharij" (Dir: Mrinal Sen, 1982),
"Salaam Bombay!" (Dir: Mira Nair, 1988),
"Marana Simhasanam" (Dir: Murali Nair, 1999).


उधर मार्किट सेक्शन में अमीषा पटेल अपनी फिल्म Shortcut Romeo लेकर पहुंची हुई हैं, और शर्लिन चोपड़ा अपनी फिल्म को promote करने पहुंची है और फोटो ट्विटर के माध्यम से वापस भेज रही है। अफ़सोस के Kamasutra 3D का पोस्टर 100 इयर्स ऑफ़ इंडियन सिनेमा को सेलिब्रेट करने का दवा कर रहा है, वही Bombay टाल्कीस के चारों directors जोया, करन जौहर, दिबाकर बनर्जी और अनराग कश्यप रेड-कारपेट पैर चलने को तैयार हैं और एक नए भारतीय सिनेमा को दुनिया के सामने रख रहे हैं।
“There are a lot of directors who started directing movies in the early 2000s,” Banerjee said. “They kind of took mainstream Bollywood films, big sets, stars and narratives and gave them a very new tilt which reflects the urban India of today.”

दरअसल भारत का सिनेमा दुनिया भर में देखा और पसंद किया जा रहा है. लेकिन भारतीय फिल्म जिस तरह cannes को अपने प्रचार का माध्यम बना रही है उसमे बहुत सा सच सामने नहीं आ पाता. जरूरत है ये समझने की कौन किस लिए और क्या कर रहा है कांस में।

Monday, June 10, 2013

अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी का शादी के बाद का पहला इंटरव्यू



अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी का शादी के बाद दिया पहला इंटरव्यू, जो उन्होंने बीबीसी रेडियो को लन्दन में दिया।